Skip to main content

जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो फिर सजा भी ज्यादा ही होगी

 


देश और देशवासियों की सुरक्षा का प्रण पुलिस-फौज एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग लेते हैं। इसी तरह पड़ोसियों एवं परिवार के बड़ों का कर्तव्य होता है कि वे खासकर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें लेकिन देखने में यह आता है कि महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपनों या परिचितों की ही हवस का शिकार बन रही हैं। दो अलग-अलग मामलों में रक्षक से भक्षक बननेवाले ऐसे ही एक कुकर्मी को कोर्ट ने उम्रवैâद जबकि एक अन्य को फांसी की सजा सुनाई है।
पहली घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की है, जिसमें ५ वर्षीय मासूम से दुराचार करनेवाले कुकर्मी को अदालत ने दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। न्यायाधीश अनीता सिंह ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई में अभियुक्त संतोष मरकाम को दोषी ठहराए जाने पर फांसी की सजा के साथ दस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।
डेरा समुदाय का एक परिवार जो गोसलपुर जिला जबलपुर का रहनेवाला है, वह कुछ दिनों से नरसिंहपुर स्टेशन के पास अपना डेरा डाले हुए है। सोमवार रात करीब १० बजे ५ साल की एक बच्ची उनके डेरे से अचानक गुम हो गई, जिसकी सूचना स्टेशन गंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सर्च करने की कोशिश की परंतु कोई सुराग नहीं लगा। सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि एक छोटी बच्ची बेहोशी की हालत में जेल ग्राउंड जो कि स्टेशन से कुछ दूरी पर है, वहां पड़ी हुई है। मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे और बच्ची की पहचान परिजनों ने की। बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया।
नरसिंहपुर में २४-२५ जून, २०१९ की दरमियानी रात को पांच साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के इस मामले में बाद में पुलिस ने एसएएफ बटालियन के संतोष मरकाम नामक रसोइए को गिरफ्तार किया था। संतोष मरकाम, बीजा डांडी मंडला का निवासी है। वह एक साल से एसएएफ छठवीं बटालियन में रसोइए के रूप में नरसिंहपुर में ही कार्यरत था। आरोप है कि वारदात की रात संतोष बच्ची को उसकी झोपड़ी से अगवा करके ले गया था। इसके बाद पीड़िता खून से लथपथ हालत में २५ जून की सुबह अंडर ब्रिज के पास एक पेड़ के नीचे जख्मी अवस्था में मिली थी। अभियोजन के अनुसार सशस्त्र पुलिस बल (एसएएफ) की ६ वीं बटालियन में रसोइए के पद पर पदस्थ संतोष मरकाम ने २४ जून, १९ को बस स्टैंड नरसिंहपुर के समीप रात्रि में बालिका को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। एसएएफ बटालियन से जुड़े संतोष के कुकर्म को कोर्ट ने संगीन अपराध माना और उसे फांसी की सजा सुनाई।
दूसरी घटना उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले की है, जहां चार साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को आठ माह के अंदर सुनवाई पूरी करके आजीवन कारावास की सजा दी है। मामला चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अभियोजन पक्ष के अनुसार एक र्इंट भट्ठे पर काम करनेवाला मजदूर दुलारे बिंद ने दूसरे मजदूर की चार साल की बालिका को टाफी देने के बहाने गेहूं के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। बालिका की स्थिति देखकर परिवार के लोग सन्न रह गये। पूछने पर बालिका और उसकी चचेरी बहन ने पूरी बात बताई। इसके बाद बालिका के पिता ने उसी दिन चुनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दुलारे बिंद के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर आरोप पत्र दाखिल कर दी। मिर्जापुर की एक अदालत ने चार साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म के इस मामले में अभियुक्त दुलारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही चालीस हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है। जिले में आठ माह के अंदर सुनवाई पूरी करके कोर्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ज्ञानेंद्र राय की अदालत ने अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत सात गवाहों एवं अन्य सबूत के आधार पर सोमवार को खुली अदालत में अभियुक्त को दोषी करार दिया। बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि अभियुक्त का कृत्य अमानवीय पशुवत रहा है। ऐसे में वह किसी तरह की रियायत पाने का हकदार नहीं है।


Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन