जयपुर। जिले के चौमूं कस्बे के जैतपुरा में शनिवार देर रात अचानक पहाड़ की चट्टाने खिसक गई। चट्टाने गिरने से चार-पांच झोपडिय़ां टूट गई। वहीं एक झोपड़ी में सो रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से पहाड़ का मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रहीं कि वहां पर रहे अन्य परिवार बाहर गए हुए थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस के अनुसार जैतपुरा में स्थित पहाड़ से रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक चट्टाने खिसक गई। पहाड़ से बड़ी मात्रा में चट्टाने नीचे बसी बंजारा बस्ती पर आ गिरी। इससे 4-5 झोपडियां टूट गई। उनमें रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक झोपडी में सो रही महिला भी पत्थरों के नीचे दब गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से करीब एक घंटे में पत्थरों को हटाया और वहां पर दबी महिला को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। चट्टानों के नीचे दबने से 42 वर्षीय पप्पूडी देवी पत्नी नाथूराम घायल हो गई। हादसे में उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। पहाड के नीचे करीब दो दर्जन से अधिक कच्चे व पक्के घर बने हुए है। बारिश के दिनों में इस बस्ती में पानी भर गया था । इस दौरान प्रशासन ने पहाड़ से चट्टाने खिसकने की आशंका जाहिर कर बंजारा परिवारों को दूसरी जगह जाने को कह दिया था।
एएसआई मामराज ने बताया कि पहाड़ से कई टन चट्टाने नीचे आ गिरी। घटना के दौरान यहां पर रहे परिवार बाहर गए हुए थे इस कारण बड़ा हादसा टल गया। पहाड़ के पास एक नाला भी है। पहाड़ के नीेचे बंजारा समाज के कई परिवार घर बनाकर रहते है।
बाइक भी दबी मिली
पहाड़ से चट्टाने गिरने की सूचना पर सुबह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो एक बाइक भी चट्टानों के नीचे दबी मिली। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि पत्थरों के नीचे कुछ पशुधन भी दबा हुआ जिसके चलते पुलिस प्रशासन दिन में मौके पर पहुंचा और जेसीबी के माध्यम से पत्थरों को हटाकर वहां पर दबे सामान को बाहर निकाला।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद