जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने पंचायत आम चुनाव 2020 में जयपुर जिले में सरपंच के निर्वाचन के लिए ईवीएम को मतदान हेतु तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत समितिवार समस्त ग्राम पंचायतों के लिए नामित अधिकारी नियुक्त किया है। क्योंकि यह कार्य जिला स्तर पर भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय सीकर रोड जयपुर में किया जाएगा जहां पर सम्बन्धित पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी उपलब्ध नहीं होंगे।इस सम्बन्ध में बुधवार को जारी आदेशानुसार आमेर एवं जालसू पंचायत समिति में ईवीएम तैयार करने के लिए नामित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी आमेर होंगे। दूदू एव मौजमाबाद पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी दूदू, सांगानेर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर द्वितीय (सांगानेर), गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चौमूं, झोटवाड़ा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम, कोटपूतली एवं पावटा के लिए उपखण्ड अधिकारी कोटपूतली, विराटनगर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी विराटनगर, बस्सी एवं तूंगा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी बस्सी, फागी एवं माधोराजपुरा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी फागी, चाकसू पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चाकसू, सांभरलेक, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर पंचायत समितियों के लिए उपखण्ड अधिकारी सांभरलेक, जमवारामगढ़ एवं आंधी पंचायत समितियों के लिए उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ एवं शाहपुरा पंचायत समिति की समस्त ग्रामपंचायतों के सरपंचों के चुनाव के लिए ईवीएम तैयार करने के लिए नामित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा होंगे।आदेशानुसार ये नामित अधिकारी ईवीएम को मतदान हेतु तैयार करने का पर्यवेक्षण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि मतपत्र राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम एवं आयोग के निर्देशों के अनुरूप है। साथ ही नामित अधिकारी द्वारा ईवीएम की बैलेट यूनिट में लगाए जाने वाले मतपत्र का अनुप्रमाणन मतपत्र की पीठ पर अपने हस्ताक्षर कर किया जाएगा।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,