जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने पंचायत आम चुनाव 2020 में जयपुर जिले में सरपंच के निर्वाचन के लिए ईवीएम को मतदान हेतु तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत समितिवार समस्त ग्राम पंचायतों के लिए नामित अधिकारी नियुक्त किया है। क्योंकि यह कार्य जिला स्तर पर भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय सीकर रोड जयपुर में किया जाएगा जहां पर सम्बन्धित पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी उपलब्ध नहीं होंगे।इस सम्बन्ध में बुधवार को जारी आदेशानुसार आमेर एवं जालसू पंचायत समिति में ईवीएम तैयार करने के लिए नामित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी आमेर होंगे। दूदू एव मौजमाबाद पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी दूदू, सांगानेर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर द्वितीय (सांगानेर), गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चौमूं, झोटवाड़ा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम, कोटपूतली एवं पावटा के लिए उपखण्ड अधिकारी कोटपूतली, विराटनगर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी विराटनगर, बस्सी एवं तूंगा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी बस्सी, फागी एवं माधोराजपुरा पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी फागी, चाकसू पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी चाकसू, सांभरलेक, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर पंचायत समितियों के लिए उपखण्ड अधिकारी सांभरलेक, जमवारामगढ़ एवं आंधी पंचायत समितियों के लिए उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ एवं शाहपुरा पंचायत समिति की समस्त ग्रामपंचायतों के सरपंचों के चुनाव के लिए ईवीएम तैयार करने के लिए नामित अधिकारी उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा होंगे।आदेशानुसार ये नामित अधिकारी ईवीएम को मतदान हेतु तैयार करने का पर्यवेक्षण करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि मतपत्र राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम एवं आयोग के निर्देशों के अनुरूप है। साथ ही नामित अधिकारी द्वारा ईवीएम की बैलेट यूनिट में लगाए जाने वाले मतपत्र का अनुप्रमाणन मतपत्र की पीठ पर अपने हस्ताक्षर कर किया जाएगा।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...