दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति से 1 करोड़ 18 लाख रुपये बरामद किए गए है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी के द्वारा पूछताछ कर आगे की कारवाई की जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि यह युवक पैसे को लेकर वाराणसी से के दुर्गापुर ले जा रहा था, जहां उसे संदिग्द प्रतीत होने पर भारी बैग की तलाशी ली गई। जिसमें पूरे बैग पैसे से भरे देख पुलिस के होश उड़ गए। वहीं युवक की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी की पूछताछ में अपना नाम चमन माहेश्वरी बताया है। यह पैसा किसी रोहित जालान का है, जिसे वह वाराणसी से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर लेकर जा रहा था, जो मोनू दास को रुपये देने थे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बैग में भरी नोटों के जब गिनती की गई तो उसमें एक करोड़ 18 लाख रुपये मिले। उसने बताया कि इस पैसे को उसे किसी मोनू दास नाम के व्यक्ति को देना था। पुलिस के अनुसार उस अज्ञात व्यक्ति से इनकम टैक्स समेत तमाम एजेंसी भी पूछताछ कर रही हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।