नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर विवि की राष्ट्रीय केडेट कॉर्प्स (एनसीसी) की छात्रा इकाई के पहले बैच ने रविवार को गणतंत्र दिवस पर कुलपति एम. जगदीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलपति ने परेड के बाद कहा, "जेएनयू में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स की 15 महिलाओं द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर न सिर्फ एक विवि के तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बाहर भी एकता और अनुशासन का संदेश भेजता है।"
उन्होंने कहा, "हमें अपने कैडेट्स पर गर्व है और हमें जेएनयू में लड़कों की भी एक एनसीसी इकाई स्थापित होने की उम्मीद है।"
पांच जनवरी को परिसर में नकाबपोश भीड़ द्वारा छात्रों और प्रोफेसरों पर हमला करने के बाद परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह को स्थिति सामान्य होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं