ग्रेटर नोएडा में आज जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने गई जिला प्रशासन और किसानों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एसडीएम गुंजा सिंह के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज एसडीएम गुंजा सिंह के नेतृत्व में जमीन पर कब्ज़ा के लिए पहुंची टीम को किसानों ने कब्ज़ा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद टकराव की स्थिति बन गई। इसी दौरान किसानों ने जिला प्रशासन पर पथराव कर दिया। जिसमें एसडीएम गुंजा सिंह कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घयलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है एसडीएम की गाड़ी पर पथराव के कारण शीशा टूट गया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। क्या है पूरा मामला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान यहां पर धरने पर बैठे हैं और मुआवजा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। किसानों ने लगाया ये आरोप किसनों का आरोप है कि जिला प्रशासन तानाशाही कर रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। सोमवार को जिला प्रशासन ने जेवर एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जा लेने का ऐलान किया था। उससे पहले एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद