हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा के पास बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। देर रात अप ट्रैक पर पंजाब के फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। इंजन के पीछे लगे रेल डिब्बे आगे निकल गए और गार्ड की बोगी से जुड़े छह डिब्बे पीछे रह गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग टूटने से यह घटना हुई। मामले की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। तत्काल सुधार कार्य शुरू किया गया। ट्रेन को पीछे लाकर बाकी डिब्बों से उससे जोड़ा गया. रेलवे ने कहा कि तकनीकी खामी की वजह से यह घटना हुई। छः बोगियों को छोड़कर इंजन सहित सभी कोच को लेकर ट्रेन हरदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंच गयी. अचानक हुई इस घटना से रेल विभाग और यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। रेलवे विभाग के कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंचे। पंजाब मेल को हरदा स्टेशन से वापस पीछे लाया गया और पीछे छूट गए छह कोच से जोड़ने के लिए काम शुरू किया गया। रेलवे के कर्मचारियों ने कपलिंग बदली और पीछे रह गए डिब्बों से ट्रेन के बाकी हिस्से से जोड़ा गया। ट्रेन दो हिस्सों में होने से घबरा गए यात्री वहीं ट्रेन के यात्रियों का कहना है ट्रेन धीमी थी इसलिए हादसा नहीं हुआ। अगर ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दिल्ली से नासिक जा रहे एक यात्री ने बताया कि अचानक झटका लगा और कोच अलग हो गए। उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। एक अन्य यात्री के अनुसार जब ट्रेन में अचानक झटका लगा तो वो अपनी सीट से नीचे गिर गयीं। हरदा स्टेशन के उप-अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर से मुंबई जा रही पंजाब मेल में कुछ तकनीकी खामी की वजह से कपलिंग ब्रोकन हो गयी थी। इस वजह से ट्रेन करीब आधा घंटा खड़ी रही। अनकपल होने पर गार्ड और इंजन ड्राइवर को पता चल जाता है। ट्रेन सेक्शन में ही खड़ी थी। दूरी ज्यादा नहीं थी इसलिए तत्काल सुधारकर कर ट्रेन रवाना की गयी। इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद