बिलासपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बिलासपुर स्थित मरवाही बंगले में खानसामा (बावर्ची) के ख़ुदकुशी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. HC ने बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस को केस डायरी पेश करने तथा मामले में सुनवाई हेतु दो सप्ताह बाद उपस्थित होने के आदेश दिए हैं. कोर्ट जस्टिस आर.पी. शर्मा के कोर्ट में मामला लगा था. बता दें कि कर्मचारी संतोष कौशिक उर्फ़ मनुआ के ख़ुदकुशी पर सिविल लाइन पुलिस ने अजित जोगी और अमित जोगी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का रिपोर्ट दर्ज किया है.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।