नयी दिल्ली । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी तथा स्थानीय जेवराती माँग में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को लगातार चौथे दिन मजबूत होता हुआ करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। सोना 100 रुपये चमककर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। चाँदी भी 190 रुपये की बढ़त के साथ 48,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। यह दोनों कीमती धातुओं का 08 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। चार दिन में सोना 800 रुपये और चाँदी 1,290 रुपये महँगी हो चुकी है। Also Read - विनिवेश के बाद भी बना रहेगा ब्रांड एयर इंडिया, निविदा जारी लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 11.15 डॉलर चमककर 1,582.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.90 डॉलर की बढ़त में 1,581.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने से निवेशकों का विश्वास पूँजी बाजार में कमजोर हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इससे सोने के दाम में तेजी आयी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 18.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये चमककर 41,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर स्थिर रही। चाँदी हाजिर 190 रुपये की छलाँग लगाकर 48,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 295 रुपये चमककर 47,230 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 41,870 रुपये सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......41,700 रुपये चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....48,490 रुपये चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....47,230 रुपये सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये गिन्नी प्रति आठ ग्राम............30,800 रुपये
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद