कोलकाता : एक महिला को मोटी रकम लोन दिलाने के बहाने उसके बैंक खातों से 30 हजार रुपये निकाल लिये गये. आरोपी ने महिला के स्मार्टफोन पर दो अलग-अलग ऐप लोड करवा कर उनके जरिये मोबाइल हैक कर दोनों दो बैंक खातों से रुपये निकाल लिये. रुपये निकाले जाने के मैसेज के बाद महिला ने नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पीड़ित महिला का नाम पापिया साहा है. वह नेताजीनगर इलाके के आस्था अपार्टमेंट की रहती है. शिकायत में उसने बताया कि उसे लोन की जरूरत थी. इसके लिए उसने आवेदन भी किये थे. इसी बीच उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया.