भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को छग की राजधानी रायपुर में आयोजित मध्य क्षेत्र की मीटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि अन्तरराज्यीय मध्य क्षेत्र की मीटिंग मे सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा है कि राज्य को 42 फीसदी जो कंपनसेशन मिलता है उसे 50 फीसदी किया जाना चाहिए और समय पर मिलना चाहिए। इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर मंत्री ने कहा कि हमीदिया मे करोना बीमारी के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं अब आरटीआई के माध्यम से छात्र खुद की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे। जिला योजना समितियों को और सशक्त बनाया जा रहा है। शहरी बेरोजगार युवाओं को अब पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। विजन टू डिलिवरी रोड मैप का बजट मे भी असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सब मुद्दे उठा रही है, लेकिन बेरोजगारी के मुद्दे को नही उठा रही है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।