मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा जिले के वृंदावन क्षेत्र में 'अवैध रूप से' रह रहे दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब नए नागरिकता कानून पर बहस तेज हो गई है।
वृंदावन कोतवाली के थानाप्रभारी (एसएचओ) संजीव दुबे ने कहा कि दोनों को पिछले आठ साल से वृंदावन में 'अवैध रूप से' रहने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, "वे पिछले आठ वर्षों से यहां रह रहे हैं। खुफिया विभाग पिछले कुछ समय से उन पर नजर रखे हुए था। गिरफ्तार दोनों शख्स के पास जाली दस्तावेज थे, जिनमें अवैध रूप से प्राप्त पासपोर्ट भी शामिल है।"
पकड़े गए दोनों शरणार्थियों की पहचान मानव और केशव के रूप में हुई है। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है, और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वे जाली दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट हासिल करने में कैसे कामयाब रहे।
जेल जाने से पहले, दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने पत्रकारों को बताया कि वे बांग्लादेश के रहने वाले हैं और 20 साल पहले भारत आए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वे वृंदावन में बसने से पहले भारत भर के विभिन्न शहरों में रहे थे।
इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता, धीरेंद्र कुमार ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नए संशोधित नागरिकता संशोधन अधिनियम के संदर्भ में हैरान कर देने वाली है।
उन्होंने कहा, "गिरफ्तार लोगों को वास्तव में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश में कई अन्य जिले हो सकते हैं, जहां पड़ोसी देशों के अवैध प्रवासी रह रहे होंगे। उनमें से अधिकांश बांग्लादेश से आए हिंदू हैं। हमें अब उन्हें परेशान करने के बजाय उन्हें नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,