दिल्ली में लगतार चलरहे प्रदर्शनों के बीच, दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के ऐलान के साथ साथ अवाम में सरगर्मियां बढ़ गई है। ऐसे में, लोगों के बीच जाकर शिक्षा के अधिकार के बात करना कतई आसान काम नहीं है। फिर भी मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने *पुरानी सीमापुरी, पूर्वी दिल्ली* इलाके में जाकर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की और शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के समान अवसर के नियम और शर्तों के बारे में जागरूक किया।
दिल्ली में सैकड़ों छोटी बड़ी सभाएं और मीटिंग करके मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने लोगों को जागरूक किया है, फिर भी नुक्कड़ सभाओं में अधिकतर मातापिता के सवालों से लगता है की, लोगों को आज भी अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है।
दिल्ली EWS एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है । वॉलंटियर्स जनसंपर्क करके जरूरतमंद मातापिता से उनके बच्चों के काग़ज़ात इकठ्ठे कर रहे हैं ताकि समय रहते उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में मदद करे।