मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव रई निवासी अभिषेक पुत्र जयभगवान व अमित शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा पचैंडा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र के गांव अंकोला निवासी अभय पुत्र मनीष रोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के देहरादून के प्रेमनगर निवासी तनिष्क पुत्र विपिन टोल प्लाजा पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Also Read - विपक्षी दलों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...उन्होंने कांवड यात्रा को रोकने का प्रयास किया, हमने गंगा यात्रा भी निकाली: योगी दक्षिणी खालापार निवासी साकिब पुत्र अख्तर बाईक द्वारा ईदगार पर जाते वक्त जीप की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। शाहपुर के कसेरवा निवासी अनुज स्कूटी द्वारा बुढाना के विज्ञाना से लौटते वक्त प्राईवेट बस की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं दूसरी और इस हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी उमेश शर्मा पुत्र शिवनारायण बाईक द्वारा खतौली जाते वक्त भैसी कट के समीप प्राईवेट जीप की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। खतौली के मौहल्ला बिद्दीवाडा निवासी शुभम नामक युवक स्कूटी से जाते वक्त जानसठ तिराहे के समीप सडक हादसे में घायल हो गया। जिसे समीप ही निजी चिकित्सक के यहा भिजवाया गया।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं