मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छपार थाना क्षेत्र के गांव रई निवासी अभिषेक पुत्र जयभगवान व अमित शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा पचैंडा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र के गांव अंकोला निवासी अभय पुत्र मनीष रोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के देहरादून के प्रेमनगर निवासी तनिष्क पुत्र विपिन टोल प्लाजा पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे भी उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Also Read - विपक्षी दलों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...उन्होंने कांवड यात्रा को रोकने का प्रयास किया, हमने गंगा यात्रा भी निकाली: योगी दक्षिणी खालापार निवासी साकिब पुत्र अख्तर बाईक द्वारा ईदगार पर जाते वक्त जीप की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। शाहपुर के कसेरवा निवासी अनुज स्कूटी द्वारा बुढाना के विज्ञाना से लौटते वक्त प्राईवेट बस की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं दूसरी और इस हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी उमेश शर्मा पुत्र शिवनारायण बाईक द्वारा खतौली जाते वक्त भैसी कट के समीप प्राईवेट जीप की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। खतौली के मौहल्ला बिद्दीवाडा निवासी शुभम नामक युवक स्कूटी से जाते वक्त जानसठ तिराहे के समीप सडक हादसे में घायल हो गया। जिसे समीप ही निजी चिकित्सक के यहा भिजवाया गया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद