मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में दिल्ली के साकेत कोर्ट मंगलवार को ब्रजेश ठाकुर व 18 अन्य अभियुक्तों को सजा सुनायेगा. ब्रजेश को पॉक्सो कानून के तहत गुरुतर लैंगिक हमला और गैंगरेप का दोषी पाया था. कानूनविदों के अनुसार, ब्रजेश समेत चार को उम्र कैद की सजा हो सकती है. वहीं, अन्य को कम-से-कम सात साल की सजा होने की संभावना है.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।