Skip to main content

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के करपुरीग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पेश किए





पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम स्थिति जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए और वहां उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गोकुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


महाविद्यालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं से जन साधारण को अवगत कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी विवरणिका 'अधिकार' एवं 'सहायता' की लगायी गयी प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. महाविद्यालय परिसर स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के माता-पिता की प्रतिमा एवं उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री को जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया।इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक विद्यासागर निषाद, विधायक राम बालक सिंह, विधान पार्षद दिलीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, दरभंगा प्रक्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभांकर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन सहित ग्रामवासी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बिहार विधान मंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व प्रदेश महासचिव नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्ररवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित, बिहार विधानमंडल के सदस्यगण, अन्य गणमान्य लोग एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं जननायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों  का गायन किया गया।इसके अलावा देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक, लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री भीम सिंह, पूर्व विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रदेश महासचिव नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह, बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बिहार राज्य भोजपुरी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभूषण राय, पटना प्रमंडल आयुक्त श्री संजय अग्ररवाल, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कलाकारों एवं किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



 




Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

बरेली में 78 वें जश्ने यौमें आजादी के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इसवा) द्वारा अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

 हम करेंगे समाधान के लिए बरेली से फैज़ान नियाजी की रिपोर्ट। बरेली, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (ISWA) बरेली द्वारा एक ऐतिहासिक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन बरेली के प्रसिद्ध फहाम लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें देश के कोने-कोने से शायरों और कवियों ने भाग लिया और अपने कलाम से देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की और कार्यक्रम की भव्यता और राष्ट्रीय एकता के संदेश की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे हुआ, जिसमें सबसे पहले ISWA के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद फ़ाज़िल और सचिव डॉ. शकील अहमद ने अतिथियों और शायरों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिस बेग और निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अय्यूब अंसारी भी उपस्थित थे। डॉ. फ़ाज़िल ने अपने वक्तव्य में कहा, "ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। हमें 15 अगस्त के इस पावन दिन को पूरे जोश और उल्लास के साथ ईद की तरह मनाना चाहिए।" कार्यक्रम की अध्यक्षत...

दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को एम के फार्म हाउस में 10 जोड़ों का विवाह कराया गया

 आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को सरधना के एम के फार्म हाउस में दर्पण समाज सेवा समिति द्वारा आठवां भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ों का विवाह किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर कोतवाली सरधना प्रताप सिंह रहे जिन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। (1)निशा की शादी गुलशन के साथ,,(2)नेहा की शादी सोहेल के साथ,(3)नसीमा की शादी अकीब के साथ,(4) अल्का की शादी शहजाद के साथ,(5)बुशरा की शादी इसरार से(6)अंजुम की शादी अमन से,(7) तसमीम की शादी शोएब के साथ, (8)आसमा की शादी साजिद के साथ (9)राबिया की शादी सोनू के साथ(10) शबनूर की शादी आमिर खान के साथ की गई। इस मौके पर दर्पण समाज सेवा समिति की ओर से गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी पूर्व अध्यक्ष असद गालिब ,समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, समाजसेवी अली शाह, शावेज अंसारी आफताब अंसारी  शाहरुख   बंटी उर्फ पूर्व...