देहरादून। उत्तराखंड में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में रविवार को नया मोड़ उस समय आ गया जब प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि श्री धामी की तरह उनके साथ भी ऐसा ही हुआ तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते। Also Read - लोजपा 119 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी श्री सिंह ने प्रदेश कांग्रेस सूची जो पार्टी हाईकमान की बेहद गोपनीय फाइलों में सेंधमारी का दावा करते हुये कहा कि यह किसी का षड़यंत्र है। श्री सिंह के अनुसार पार्टी प्रभारी ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 16वें नंबर पर जगह दी थी, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है कि उनको प्रदेश सचिव के लिए सबसे आखिरी नंबर पर सूची में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा कि यह षडयंत्र किसने किया है। वह पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस मामले पर बात करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी प्रदेश सचिव पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में हरीश धामी का गुस्से को जायज बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।