उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं। जनपद हापुड़ में एक नवविवाहिता महिला का अपहरण करने के बाद गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। बाताया जा रहा है कि जनपद के थाना हाफिजपुर इलाके में दो बदमाशों ने कथित तौर पर महिला का शादी के अगले दिन अपहरण किया। उसके बाद महिला का गैंगरेप किया। थाना हाफिजपुर इलाके के गांव निवासी एक लड़की की शादी 17 जनवरी को हुई थी और 18 जनवरी की सुबह से शादीशुदा महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को महिला थाना देहात क्षेत्र में मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शादीशुदा महिला को बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो युवक उसे उठाकर ले गए थे और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे फेंककर फरार हो गए। महिला ने बताया की आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए पहुंचा दिया है मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद