मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में लगी जंगल की आग से बारिश ने थाेेड़ी राहत दिलाई हैं। दमकर विभाग कई हफ्ताें से इस भयानक आग पर काबू पाने के लिए दिन रात कोशिश कर रहे हैं। बता दें, इस जंगल की आग के कारण 24 लाेगाें की मौत हाे गई हैं और दर्जनों लापता हैं। इस आग की लपेट में हजारों घर और इमारतें जल कर राख हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में 500 मिलियन के करीब जानवर आग की भेंट चढ़ गए हैं। देखें दिल दहला देने वाली कुछ तस्वीरें-
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद