पंचकूला। भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार मुकेश कुमार आहूजा उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस का समापन समारोह राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में हुआ। इस शिविर में डॉक्टर अर्चना मिश्रा प्रधानाचर्या राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा सविता अग्रवाल सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कैम्प निदेशक रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एचआईवी एड्स, सड़क सुरक्षा, स्वछता, संक्रमित रोग इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई। इस शिविर के दौरान नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या की भी जानकारी दी। डॉक्टर सरोज अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन ने संक्रमित व अन्य रोगों की जानकारी दी। करण कुमार काउंसलर पी जी आई चंडीगढ़ द्वारा अंगदान, रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने मोबाइल का प्रयोग व दुरुपयोग, रक्तदान, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों की जानकारी सांझा की। डॉक्टर विशाल सैनी ने समाज को दी जा रही विभिन पेंशनों की जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने भी इस शिविर में अपनी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर के दौरान स्पीच कम्पटीशन व डिबेट कंपीटिशन, क्विज कम्पटीशन व डांस कंपेटिशन भी करवाया गया। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा। एक्सटेम्पर स्पीच में प्रथम अविनाश कौर, ब्रह्मऋषि काॅलेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर, द्वितीय रामचन्द्र, राजकीय महाविद्यालय कालका तृतीय स्टेनजीन, एस आर एम कालेज ऑफ एजुकेशन फिरोजपुर क्वीज कंपीटिशन में प्रथम अविनाश कौर, ब्रह्मऋषि कालेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर, द्वितीय डिबेट कम्पीटिशन में प्रथम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, द्वितीय ब्रह्मऋषि काॅलेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर तृतीय राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला तथा डांस कम्पीटिशन में प्रथम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका तृतीय ब्रह्मऋषि कालेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर। बेस्ट युथ का अवार्ड रामचन्द्र राजकीय महाविद्यालय कालका व मोहिनी मित्तल राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला बेस्ट काउंसलर का अवाॅर्ड सयुक्त रूप से रेणुका ध्यानी व नीतू चौधरी को दिया गया।
बेस्ट टीम का अवाॅर्ड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला को दिया गया। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, और इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। सचिव सविता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि जो कुछ भी आपने सिखा उसका प्रचार प्रसार समाज में जाकर करें, इस शिविर के आयोजन हेतु जगह देने के लिए प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया। नीलम कौशिक सामाजिक कायकर्ता को भी कैम्प बेहतर सेवाएं देने के लिए सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद