Skip to main content

पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम का समापन समारोह

पंचकूला। भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार मुकेश कुमार आहूजा उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस शाखा पंचकूला के मार्ग दर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस का समापन समारोह राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में हुआ। इस शिविर में डॉक्टर अर्चना मिश्रा प्रधानाचर्या राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा सविता अग्रवाल सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कैम्प निदेशक रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा व मित्रता है। इस शिविर के दौरान प्रतिभगियों को प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, रक्तदान, अंगदान, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरुपयोग, एचआईवी एड्स, सड़क सुरक्षा, स्वछता, संक्रमित रोग इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई। इस शिविर के दौरान नीलम कौशिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लेक्चरार ने बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण व कन्या भ्रूण हत्या की भी जानकारी दी। डॉक्टर सरोज अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन ने संक्रमित व अन्य रोगों की जानकारी दी। करण कुमार काउंसलर पी जी आई चंडीगढ़ द्वारा अंगदान, रमेश चौधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने मोबाइल का प्रयोग व दुरुपयोग, रक्तदान, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों की जानकारी सांझा की। डॉक्टर विशाल सैनी ने समाज को दी जा रही विभिन पेंशनों की जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने भी इस शिविर में अपनी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर के दौरान स्पीच कम्पटीशन व डिबेट कंपीटिशन, क्विज कम्पटीशन व डांस कंपेटिशन भी करवाया गया। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा। एक्सटेम्पर स्पीच में प्रथम अविनाश कौर, ब्रह्मऋषि काॅलेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर, द्वितीय रामचन्द्र, राजकीय महाविद्यालय कालका तृतीय स्टेनजीन, एस आर एम कालेज ऑफ एजुकेशन फिरोजपुर क्वीज कंपीटिशन में प्रथम अविनाश कौर, ब्रह्मऋषि कालेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर, द्वितीय डिबेट कम्पीटिशन में प्रथम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, द्वितीय ब्रह्मऋषि काॅलेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर तृतीय राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला तथा डांस कम्पीटिशन में प्रथम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका तृतीय ब्रह्मऋषि कालेज ऑफ एजुकेशन विराटनगर। बेस्ट युथ का अवार्ड रामचन्द्र राजकीय महाविद्यालय कालका व मोहिनी मित्तल राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला बेस्ट काउंसलर का अवाॅर्ड सयुक्त रूप से रेणुका ध्यानी व नीतू चौधरी को दिया गया।

बेस्ट टीम का अवाॅर्ड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला को दिया गया। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि प्रतिभागियों को इस प्रकार के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, और इस जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। सचिव सविता अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि जो कुछ भी आपने सिखा उसका प्रचार प्रसार समाज में जाकर करें, इस शिविर के आयोजन हेतु जगह देने के लिए प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया। नीलम कौशिक सामाजिक कायकर्ता को भी कैम्प बेहतर सेवाएं देने के लिए सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई।


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन