अंबागढ़ चौकी. अंबागढ़ चौकी शहर से अपने गांव लौट रहे युवक की शाम 6 बजे के लगभग सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक जनपद प्रत्याशी का पति है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दिगंबर पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बागनारा थाना अंबागढ़ चौकी किसी काम को लेकर अंबागढ़ चौकी शहर आया हुआ था. शाम 6 बजे के लगभग घर लौटते समय शराब भट्टी रोड पागरी के करीब बोलेरो में अनियंत्रित मोटरसाइकिल घुस गई, जिसमें सवार दिगंबर पटेल को अंदरूनी गंभीर चोटे आई. आनन-फानन में घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ युवक जनपद पंचायत क्रमांक 10 की प्रत्याशी उमा पटेल के पति हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।