चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को राज्य के साहिबजादा अजीत सिंह (एसएएस) नगर जिले में विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कल्याणकारी और विकास पहलों की घोषणा की। मुख्यमंत्री 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मोहाली में थे। मोहाली को एसएएस नगर के रूप में भी जाना जाता है। वह इस मौके पर रंगारंग परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भी साक्षी बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा व सीवेज प्रबंधन उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में कचरा के निस्तारण के लिए इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जमीन की पहचान कर ली गई है और इस उद्देश्य के लिए डिपार्टमेंट ऑफ लोकल गवर्नमेंट को जमीन पहले ही सौंप दी गई है।
अमरिंदर सिंह ने सभा में कहा कि खरार कस्बे में एक नया सीवेट ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थापना की जाएगी। यह सरकार के स्वच्छ पंजाब बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्वच्छ और हरित पंजाब के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करके सतत विकास सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेगी।
सरकार के दूसरे प्राथमिक एजेंडे में कौशल विकास भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने खरार ब्लॉक में त्रिपरी गांव में एक नया इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) बनाए जाने की घोषणा की। यह इंस्टीट्यूट ग्राम पंचायत की जमीन पर बनेगा।
उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपये की यह परियोजना व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देगी और आने वाले वर्षों में राज्य की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक रोजगारपरक युवा बल तैयार करेगी।
किसानों के लिए उपज की सुचारु और परेशानी मुक्त खरीद और विपणन की सुविधा के लिए मोहाली में एक नई बाजार समिति भी स्थापित की जाएगी।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,