उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति के उपर सवार मौत की जूनन ने अपने ही गर्भवती पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दिया। साथ ही बचाव में आए छोटे भाई को भी मौत का सामना करना पड़ा। वहीं मां पर भी हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घर में लोगों की बचाने की आवाज सुनकर गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घायल मां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना लखीमपुर के कोतवाली इलाके का है, जहां पांच महीने की गर्भवती पत्नी साबकुन्न सो रही थी कि अचानक पति शकील ने उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, वार इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बचाव में आए अपने ही छोटे भाई की भी बेरहमी से हत्या कर दिया। साथ ही अपने मां पर भी हथियार से हमला किया, जिसकी वजह से बुरी तरह जख्मी हो गई। मदद की गुहार सुनकर गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जहां मौकें पर पहुंचकर मां को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मौकें पर से ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन गांव वालों की पूछताछ से बताया गया कि उनके पति का पिछले छह महीने से दिमागी हालत सही नहीं चल रहा है। वहीं एसपी पूनम ने कहा कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है, जिसमें अबतक घटना के पीछे अवैध संबंधों के शक का कारण सामने आ रहा है। साथ ही आरोपित शकील की दिमागी हालत की भी जांच कराई जा रही है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद