हाल ही में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म `मलंग’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर पर लोगों का मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका नया गाना भी दर्शकों के सामने परोस दिया है, जिसका नाम है चल घर चलें। इस गाने में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी के साथ अपने रिश्ते को सोचते हुए किसी का मर्डर करने के लिए जा रहे हैं। रात के अंधेरे में आदित्य गुस्से में बातों को सोच रहे हैं। गाने में आप आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी का रोमांस देखेंगे। ये दोनों साथ में घूमते है, कप़ड़े चोरी करते हैं और शहर भर में मस्ती कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने में आदित्य को आप दिशा पाटनी को बाहों में लिए रोते देखेंगे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।