जयपुर। प्रदेश के महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.20 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग के 9 मंत्रायलिक कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व की भावना के साथ गणतंत्र की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र में पुलिस कर्मियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है एवं पुलिस कर्मी सजगता से अपनी भूमिका निर्वहन कर गणतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद