जयपुर। प्रदेश के महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुबह 8.20 बजे पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग के 9 मंत्रायलिक कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व की भावना के साथ गणतंत्र की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र में पुलिस कर्मियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है एवं पुलिस कर्मी सजगता से अपनी भूमिका निर्वहन कर गणतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।