उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं। जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात की है। उन्होनें लोगों से मिलने के दौरान कहा कि जहां अन्याय होगा, वहां कांग्रेस खड़ी रहेगी। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कुछ महीने पहले ही नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध हिंसा हुई थी, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही राज्य सरकार ने कहा था कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। जिसके बाद से भरपाई वसूलने के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जानें मुलाकात की पांच जुड़ी बाते प्रियंका गांधी ने मुजफ्फरनगर जाकर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कहा कि जहां भी अन्याय होगा, वहां कांग्रेस खड़ी होगी। प्रियंका ने जिस लड़की के घर में पुलिस ने तोड़फोड़ की, उस पर प्रियंका ने कहा कि अगर ये लोग गलत है तो पुलिस कार्रवाई करें, ऐसे घर में घुसकर आंतक ना मचाएं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ने लड़की के घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया। साथ ही लड़की के सिर पर चोट भी लगी है। कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी कर कई मामलों पर जांच की मांग की है। उन्होनें कहा कि पुलिस ने किस तरह लोगों को बेवजह मारा-पीटा जा रहा है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे। पुलिस का काम न्याय दिलाना है, लेकिन यहां तो उलटा हो रहा है। मुजफ्फरनगर के बाद प्रियंका मेरठ भी जा सकती हैं। उन्हें और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पिछले दिनों मेरठ जाने से रोक दिया गया था। प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से भी मुलाकात की थी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद