देश के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म `दरबार’ को लेकर दक्षिण भारत के दर्शक बहुत उत्साहित हैं। निर्देशक एआर मुरुगदास फिल्म को देखने की एक और मुख्य वजह है। उन्होंने गजनी, अकीरा और हॉलिडे जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं। `दरबार’ का बजट २५० करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसमें से तो सौ करोड़ रुपए रजनीकांत को ही बतौर फीस दिए गए हैं। फिल्म के निर्माता निश्चिंत हैं कि फिल्म अपनी लागत आसानी से वसूल लेगी। रिलीज के पहले ही भारत और विदेश के थिएट्रिकल राइट्स, म्युजिक राइट्स, टीव-डिजीटल राइट्स बेच कर ही १८० करोड़ रुपए आ गए हैं। शेष रकम भी आसानी से वसूल हो जाएगी क्योंकि थिएटर से होने वाली आय में भी निर्माता का हिस्सा है। रजनीकांत का जलवा अभी भी बरकरार है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिल चुकी है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद