देश के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म `दरबार’ को लेकर दक्षिण भारत के दर्शक बहुत उत्साहित हैं। निर्देशक एआर मुरुगदास फिल्म को देखने की एक और मुख्य वजह है। उन्होंने गजनी, अकीरा और हॉलिडे जैसी हिंदी फिल्में बनाई हैं। `दरबार’ का बजट २५० करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसमें से तो सौ करोड़ रुपए रजनीकांत को ही बतौर फीस दिए गए हैं। फिल्म के निर्माता निश्चिंत हैं कि फिल्म अपनी लागत आसानी से वसूल लेगी। रिलीज के पहले ही भारत और विदेश के थिएट्रिकल राइट्स, म्युजिक राइट्स, टीव-डिजीटल राइट्स बेच कर ही १८० करोड़ रुपए आ गए हैं। शेष रकम भी आसानी से वसूल हो जाएगी क्योंकि थिएटर से होने वाली आय में भी निर्माता का हिस्सा है। रजनीकांत का जलवा अभी भी बरकरार है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिल चुकी है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।