Skip to main content

रसराज पंडित जसराज की नए संस्करण का विमोचन








कोलकाता : महान संगीतज्ञ पद्म विभूषण पंडित जसराज की जीवनी ‘रसराज: पंडित जसराज’ के नये संस्करण का  कोलकाता में लोकार्पण किया गया. सुनीता बुद्धिराजा द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक का ताज बंगाल में लोकार्पण स्वयं पंडित जसराज ने किया. प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों से संवाद करते हुए पंडित जसराज ने कहा कि शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिससे दशकों तक कई घराने व बड़े कलाकार जुड़े रहे हैं.

 

संगीत सीधे ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है. सिटी ऑफ जॉय (कोलकाता) फन का मुख्य केंद्र रहा. संगीत की शुरुआत कोलकाता में बड़े भाई एवं  गुरु पंडित मनीराम से संगीत सीखने के साथ हुई. 1949 से 1963 तक वह  ‘संगीत श्यामला’ में युवा शिष्यों को भी सिखाते रहे जो संभ्रांत परिवारों  से आते थे. 

बड़े-बड़े महान संगीतकारों के साथ जीवन के कई ऐसे अनुभव हैं, जो मन को आज भी रोमांचित कर देते हैं. पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में जब उनकी मुलाकात बेगम अख्तर से हुई, तो उनकी विनम्रता देखकर वे काफी गदगद हो गये कि पंडित भीमसेन जोशी, पंडित हरिप्रसाद चाैरासिया जैसे बड़े कलाकार उनकी आवाज के दीवाने थे लेकिन जब बेगम अख्तर ने उन्हें कहा कि अगर वह छोटी उम्र की होतीं तो तो उनसे गाना सीख लेतीं।उनकी बात सुनकर छोटी उम्र में ही यह अहसास हुआ कि हम भी बड़े कलाकार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सुनीता बुद्धिराजा द्वारा लिखी गयी मेरी इस जीवनी को  बहुत सराहना मिल रही है. उनकी कड़ी मेहनत व उनके प्रयास के लिए बधाई देता हूं. 

 कार्यक्रम में लेखिका सुनीता बुद्धिराजा ने कहा कि पंडित जसराज, भारतीय शास्त्रीय संगीत के महानायक हैं.

उनसे वर्षों तक जुड़े रहने के अनुभव व संवाद के आधार पर उनकी जीवनी लिखी है. इसके लिए विश्व में मौजूद पं. जसराज के शिष्यों, परिजन व दोस्तों से भी बात की. पुस्तक वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गयी है. प्रभा खेतान फाउंडेशन ने ‘कलम’ के तत्वावधान में यह आयोजन किया. इसमें पंडित जी के जन्म के समय से लेकर तबला वादन और फिर सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन तक की महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण है.

यहां वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने कहा कि प्रकाशक के रूप में उन्हें लगता है कि वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के युगपुरुष पंडित जसराज की जीवनी पेश कर कृतार्थ अनुभव करते हैं. कार्यक्रम में समाजसेवी एवं साहित्यकार विदुषी डॉ रविप्रभा बर्मन, विजय बर्मन, डॉ वसुंधरा मिश्र, आरती सिंह, सेराज खान बातिश सहित कई संगीत प्रेमी मौजूद रहे.

 



 




 



 







Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन