Skip to main content

रसराज पंडित जसराज की नए संस्करण का विमोचन








कोलकाता : महान संगीतज्ञ पद्म विभूषण पंडित जसराज की जीवनी ‘रसराज: पंडित जसराज’ के नये संस्करण का  कोलकाता में लोकार्पण किया गया. सुनीता बुद्धिराजा द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक का ताज बंगाल में लोकार्पण स्वयं पंडित जसराज ने किया. प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों से संवाद करते हुए पंडित जसराज ने कहा कि शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिससे दशकों तक कई घराने व बड़े कलाकार जुड़े रहे हैं.

 

संगीत सीधे ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है. सिटी ऑफ जॉय (कोलकाता) फन का मुख्य केंद्र रहा. संगीत की शुरुआत कोलकाता में बड़े भाई एवं  गुरु पंडित मनीराम से संगीत सीखने के साथ हुई. 1949 से 1963 तक वह  ‘संगीत श्यामला’ में युवा शिष्यों को भी सिखाते रहे जो संभ्रांत परिवारों  से आते थे. 

बड़े-बड़े महान संगीतकारों के साथ जीवन के कई ऐसे अनुभव हैं, जो मन को आज भी रोमांचित कर देते हैं. पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में जब उनकी मुलाकात बेगम अख्तर से हुई, तो उनकी विनम्रता देखकर वे काफी गदगद हो गये कि पंडित भीमसेन जोशी, पंडित हरिप्रसाद चाैरासिया जैसे बड़े कलाकार उनकी आवाज के दीवाने थे लेकिन जब बेगम अख्तर ने उन्हें कहा कि अगर वह छोटी उम्र की होतीं तो तो उनसे गाना सीख लेतीं।उनकी बात सुनकर छोटी उम्र में ही यह अहसास हुआ कि हम भी बड़े कलाकार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सुनीता बुद्धिराजा द्वारा लिखी गयी मेरी इस जीवनी को  बहुत सराहना मिल रही है. उनकी कड़ी मेहनत व उनके प्रयास के लिए बधाई देता हूं. 

 कार्यक्रम में लेखिका सुनीता बुद्धिराजा ने कहा कि पंडित जसराज, भारतीय शास्त्रीय संगीत के महानायक हैं.

उनसे वर्षों तक जुड़े रहने के अनुभव व संवाद के आधार पर उनकी जीवनी लिखी है. इसके लिए विश्व में मौजूद पं. जसराज के शिष्यों, परिजन व दोस्तों से भी बात की. पुस्तक वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गयी है. प्रभा खेतान फाउंडेशन ने ‘कलम’ के तत्वावधान में यह आयोजन किया. इसमें पंडित जी के जन्म के समय से लेकर तबला वादन और फिर सर्वश्रेष्ठ हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन तक की महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण है.

यहां वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने कहा कि प्रकाशक के रूप में उन्हें लगता है कि वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के युगपुरुष पंडित जसराज की जीवनी पेश कर कृतार्थ अनुभव करते हैं. कार्यक्रम में समाजसेवी एवं साहित्यकार विदुषी डॉ रविप्रभा बर्मन, विजय बर्मन, डॉ वसुंधरा मिश्र, आरती सिंह, सेराज खान बातिश सहित कई संगीत प्रेमी मौजूद रहे.

 



 




 



 







Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान