हरियाणा के रोहतक की इन दो बहनों के जज्बे की मिसाल आज हर कोई कर देता है। बस ड्राइवर बन ये बेटियां पुरूषों के एकाधिकार वाले इस पैसे में चुनौती पेश कर रही है। दोनों ने तंगहाली में गुजर रहे परिवार की गाड़ी को पटरी पर ला दिया है। दोनों यही नहीं, स्नात्कोत्तर की पढ़ाई भी कर रही है।रोहतक शहर की एकता कालोनी निवासी दो सगी बहनें रीना हुड्डा और मीना हुड्डा बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मेक द फ्यूचर ऑफ कंट्री (एमटीएफसी) संस्था से जुड़ी दोनों बहनों हेवी वाहन चालन के लिए काम कर रही है।दोनों बहनों के पिता का साया सिर से उठने के कारण परिवार का सारा बोध मां इंद्रावती पर आ गया। इंद्रवती ने बड़ी मुश्किल से अपनी दो बेटियों और बेटों को पाला। आर्थिक तंगी के कारण भाइयों को बहुत कम उम्र से ही घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी, लेकिन जरुरतों के आगे वह कमाई बौनी पड़ री थी।दोनों ने स्कूल की पढ़ाई करने के साथ ही बेटियों ने स्कूटी, बाइक और कार चलाना भी सीखा। संस्थान के संचालों और अध्यापकों के प्रेरित करने पर छोटी बहन मीना ने हरियाणा रोजवेज के रोहतक प्रशिक्षण केंद्र पर हैवी व्हीकल लाइसेंस के लिए आवेदन किया।रोहतक की करीब एक महीने के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद अप्रैल 2018 में लाइसेंस लिया। ऐसा करने वाली वो रोहतक की पहली महिला भी है। इससे उत्साहित बड़ी बहन रीना ने भी बहादुरगढ़ के प्रशिक्षण केंद्र से हैवी लाइसेंस लेने वाली पहली महीला बनीं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद