हरियाणा के रोहतक की इन दो बहनों के जज्बे की मिसाल आज हर कोई कर देता है। बस ड्राइवर बन ये बेटियां पुरूषों के एकाधिकार वाले इस पैसे में चुनौती पेश कर रही है। दोनों ने तंगहाली में गुजर रहे परिवार की गाड़ी को पटरी पर ला दिया है। दोनों यही नहीं, स्नात्कोत्तर की पढ़ाई भी कर रही है।रोहतक शहर की एकता कालोनी निवासी दो सगी बहनें रीना हुड्डा और मीना हुड्डा बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मेक द फ्यूचर ऑफ कंट्री (एमटीएफसी) संस्था से जुड़ी दोनों बहनों हेवी वाहन चालन के लिए काम कर रही है।दोनों बहनों के पिता का साया सिर से उठने के कारण परिवार का सारा बोध मां इंद्रावती पर आ गया। इंद्रवती ने बड़ी मुश्किल से अपनी दो बेटियों और बेटों को पाला। आर्थिक तंगी के कारण भाइयों को बहुत कम उम्र से ही घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी, लेकिन जरुरतों के आगे वह कमाई बौनी पड़ री थी।दोनों ने स्कूल की पढ़ाई करने के साथ ही बेटियों ने स्कूटी, बाइक और कार चलाना भी सीखा। संस्थान के संचालों और अध्यापकों के प्रेरित करने पर छोटी बहन मीना ने हरियाणा रोजवेज के रोहतक प्रशिक्षण केंद्र पर हैवी व्हीकल लाइसेंस के लिए आवेदन किया।रोहतक की करीब एक महीने के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद अप्रैल 2018 में लाइसेंस लिया। ऐसा करने वाली वो रोहतक की पहली महिला भी है। इससे उत्साहित बड़ी बहन रीना ने भी बहादुरगढ़ के प्रशिक्षण केंद्र से हैवी लाइसेंस लेने वाली पहली महीला बनीं।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,