रीवा। लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही की है। रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र भवानी नगर में संचालित एक्वा एसोसिएट्स पानी की फैक्ट्री पर तहसीलदार व फ़ूड विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की है। जहां नियमो को ताक पर रखकर बिना बीआईएस रजिस्ट्रेशन के ही कार्य किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पानी का सेंपल लेकर तहसीलदार द्वारा वाटर पैकिंग मशीनों को सील करवा दिया गया। दरइसल रीवा के अनन्या एक्वा एसोसिएट्स फैक्ट्री में संचालक द्वारा लम्बे समय से बिना बीआईएस रजिस्ट्रेशन के ही मिनरल वाटर व प्योर वाटर की धड़ल्ले से पैकिंग कराए जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन व फ़ूड विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की और जांच में पाया की बिना किसी मापदंड के नियम विरुद्ध प्योर वाटर( शुद्ध पानी) की जगह साधारण पानी की पैकिंग की जारही थी। कार्यवाही के बाद तहसीलदार ने बताया की कई दिनों से वाटर प्लांट के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज एक टीम बनाकर कार्यवाही की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही प्लांट का संचालन किया जा रहा था। पानी की पैकिंग, पानी पाउच के साथ बॉटल व केन में पैकिंग का कार्य यहाँ किया जा रहा था। वहीं जांच के दौरान वाटर पैकिंग मशीनों को सील कर दिया गया है पानी पाउच व पानी बॉटल का सेम्पल लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद