रायपुर. दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मोतीलाल वोरा, पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, नवनिर्वाचित सभी महापौर अध्यक्षों ने मुलाकात की है. निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने काफी सराहा, प्रसन्नता व्यक्त की है. सभी को मिलजुलकर काम करने की नसीहत दी है. राहुल जी ने कहा कि शहरी मतदाताओं ने पहली बार भरोसा जताया है. इस भरोसे को बरकरार रखते हुए काम करें. स्कूलों में संविधान पढ़ाये जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हर नागरिक को संविधान के बारे में जानना चाहिए. संविधान ही हमे अधिकार प्रदान करती है, हमे हमारे दायित्वों का बोध कराती है. जिम्मेदार बनाती है. संविधान इस देश में सर्वोपरि है. वर्षों बहस कर 300 से अधिक लोगों ने मिलकर इस संविधान को बनाया है. बहुत विचार विमर्श कर इसका निर्माण हुआ. 1947 से शुरू कर 1950 में इसे पूरा किया गया और 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया. गंभीर विमर्श के साथ यह संविधान बना है लेकिन आज इसकी रक्षा करना हिंदुस्तान के लोगों की जिम्मेदारी है. बहुत सी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है. लोगों से उनका अधिकार छीना जा रहा है. जो संविधान हमारी रक्षा करती है, उसे बचाने की भी जिम्मेदारी हमारी है।