CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थक तरह-तरह की मुहिम चला रहे हैं। बीजेपी के कई बड़े नेता नागरिकता कानून के समर्थन में जगह-जगह महापंचायत लगा रहे हैं, तो बीजेपी समर्थकों ने कानून के पक्ष में मिस्ड कॉल मुहिम शुरु कर दी है।
जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा एक नंबर (8866288662) शेयर किया गया है। इस नंबर को शेयर करने के साथ लोगों से नागरिकता कानून के समर्थन में इसपर मिस्ड कॉल करने की अपील की गई है।
दिलचस्प बात तो ये है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस नंबर को लड़कियों के नाम से लड़कों को लुभाने के लिए शेयर किया जा रहा है। लड़कियों के नाम वाले अकाउंट्स से नंबर को शेयर करते हुए कहीं मिस्ड कॉल के ज़रिए लड़कों को सेक्स के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, तो कहीं नंबर पर कॉल करके सुंदर लड़कियों से बात करने का मौका दिया जा रहा है।इस मामले पर एक्टर सुशांत सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- CAA पास करने के बाद मिस्ड-कॉल से लोगों का सपोर्ट माँगने का क्या मतलब? 'भाजपा CAA पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी' कहने के बाद, इतने घटिया messages फैला कर एक जालसाज़ की तरह इतने नीचे गिरने का क्या मतलब भई?
CAA पास करने के बाद मिस्ड-कॉल से लोगों का सपोर्ट माँगने का क्या मतलब?
'भाजपा CAA पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी' कहने के बाद, इतने घटिया messages फैला कर एक जालसाज़ की तरह इतने नीचे गिरने का क्या मतलब भई?@बता दें कि 3 जनवरी को बीजेपी ने नागरिकता कानून पर समर्थन जुनाने के लिए एक टोल फ्री नंबर (8866288662) जारी करते हुए मिस्ड कॉल मुहिम शुरु की।
भाजपा नेता अनिल जैन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस मुहिम का उद्देश्य सीएए के बारे में गलतफहमी दूर करना है। लोग टोल-फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और नए कानून में अपना समर्थन दे सकते हैं।”