Skip to main content

सीएए पर एक भी इंच पीछे न हटने वाली भाजपा की घटिया चाल आई सामने









CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थक तरह-तरह की मुहिम चला रहे हैं। बीजेपी के कई बड़े नेता नागरिकता कानून के समर्थन में जगह-जगह महापंचायत लगा रहे हैं, तो बीजेपी समर्थकों ने कानून के पक्ष में मिस्ड कॉल मुहिम शुरु कर दी है।


जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा एक नंबर (8866288662) शेयर किया गया है। इस नंबर को शेयर करने के साथ लोगों से नागरिकता कानून के समर्थन में इसपर मिस्ड कॉल करने की अपील की गई है।


दिलचस्प बात तो ये है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस नंबर को लड़कियों के नाम से लड़कों को लुभाने के लिए शेयर किया जा रहा है। लड़कियों के नाम वाले अकाउंट्स से नंबर को शेयर करते हुए कहीं मिस्ड कॉल के ज़रिए लड़कों को सेक्स के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, तो कहीं नंबर पर कॉल करके सुंदर लड़कियों से बात करने का मौका दिया जा रहा है।इस मामले पर एक्टर सुशांत सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- CAA पास करने के बाद मिस्ड-कॉल से लोगों का सपोर्ट माँगने का क्या मतलब? 'भाजपा CAA पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी' कहने के बाद, इतने घटिया messages फैला कर एक जालसाज़ की तरह इतने नीचे गिरने का क्या मतलब भई?


 








सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ@sushant_says



 




 

CAA पास करने के बाद मिस्ड-कॉल से लोगों का सपोर्ट माँगने का क्या मतलब?
'भाजपा CAA पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी' कहने के बाद, इतने घटिया messages फैला कर एक जालसाज़ की तरह इतने नीचे गिरने का क्या मतलब भई?@बता दें कि 3 जनवरी को बीजेपी ने नागरिकता कानून पर समर्थन जुनाने के लिए एक टोल फ्री नंबर (8866288662) जारी करते हुए मिस्ड कॉल मुहिम शुरु की।








भाजपा नेता अनिल जैन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस मुहिम का उद्देश्य सीएए के बारे में गलतफहमी दूर करना है। लोग टोल-फ्री नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और नए कानून में अपना समर्थन दे सकते हैं।”




 









Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट डलवाने का काम करें और यहां से भगवत सरन गंगवार को भ

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन