उल्हासनगर का मध्यवर्ती अस्पताल जिलास्तर का अस्पताल होते हुए भी अपनी दुरावस्था पर रो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर, परीक्षण की मशीन, कर्मचारियों की कमी तथा अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी के चलते अस्पताल ही बीमारी की कगार पर पहुंच गया है। अस्पताल में सुविधा न होने के कारण गरीब लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। इसे देखते हुए उल्हासनगर शिवसेना के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मिलकर अस्पताल की दुरावस्था से अवगत कराया।
राजेंद्र पाटील ने मध्यवर्ती अस्पताल की असुविधा को लेकर उल्हासनगर के शिवसेना पदाधिकारियों, लोकप्रतिधियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में अस्पताल के सिविल सर्जन सुधाकर शिंदे बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, कर्मचारियों की भारी कमी है। सिटी स्वैâन मशीन, सोनोग्राफी, एक्सरे मशीन ऑक्सीजन की कमी है। उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में कर्जत-कसारा के अलावा दूर-दराज के गरीब लोग उपचार के लिए आते हैं, जो सही उपचार न मिलने से परेशान हो जाते हैं। २८ जनवरी २०२० को राज्यमंत्री राजेंद पाटील द्वारा बुलाई गई बैठक में डॉ. श्रीकांत शिंदे, डॉ. बालाजी किनिकर, राजेंद्र चौधरी, मनीषा वालेकर, अरुण आसान तथा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधाकर शिंदे की उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अस्पताल की दर्द भरी कहानी मंत्री को बताई।
मंत्री ने खुद अस्पताल का दौरा कर अस्पताल की दुर्दशा का निरीक्षण कर डॉक्टर, कर्मचारी की कमी को पूरा करते हुए। लिफ्ट, परीक्षण के आधुनिक साधन से अस्पताल में जल्द ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद