उल्हासनगर का मध्यवर्ती अस्पताल जिलास्तर का अस्पताल होते हुए भी अपनी दुरावस्था पर रो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर, परीक्षण की मशीन, कर्मचारियों की कमी तथा अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी के चलते अस्पताल ही बीमारी की कगार पर पहुंच गया है। अस्पताल में सुविधा न होने के कारण गरीब लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। इसे देखते हुए उल्हासनगर शिवसेना के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मिलकर अस्पताल की दुरावस्था से अवगत कराया।
राजेंद्र पाटील ने मध्यवर्ती अस्पताल की असुविधा को लेकर उल्हासनगर के शिवसेना पदाधिकारियों, लोकप्रतिधियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में अस्पताल के सिविल सर्जन सुधाकर शिंदे बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, कर्मचारियों की भारी कमी है। सिटी स्वैâन मशीन, सोनोग्राफी, एक्सरे मशीन ऑक्सीजन की कमी है। उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में कर्जत-कसारा के अलावा दूर-दराज के गरीब लोग उपचार के लिए आते हैं, जो सही उपचार न मिलने से परेशान हो जाते हैं। २८ जनवरी २०२० को राज्यमंत्री राजेंद पाटील द्वारा बुलाई गई बैठक में डॉ. श्रीकांत शिंदे, डॉ. बालाजी किनिकर, राजेंद्र चौधरी, मनीषा वालेकर, अरुण आसान तथा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधाकर शिंदे की उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अस्पताल की दर्द भरी कहानी मंत्री को बताई।
मंत्री ने खुद अस्पताल का दौरा कर अस्पताल की दुर्दशा का निरीक्षण कर डॉक्टर, कर्मचारी की कमी को पूरा करते हुए। लिफ्ट, परीक्षण के आधुनिक साधन से अस्पताल में जल्द ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,