उल्हासनगर का मध्यवर्ती अस्पताल जिलास्तर का अस्पताल होते हुए भी अपनी दुरावस्था पर रो रहा है। अस्पताल में डॉक्टर, परीक्षण की मशीन, कर्मचारियों की कमी तथा अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी के चलते अस्पताल ही बीमारी की कगार पर पहुंच गया है। अस्पताल में सुविधा न होने के कारण गरीब लोगों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। इसे देखते हुए उल्हासनगर शिवसेना के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मिलकर अस्पताल की दुरावस्था से अवगत कराया।
राजेंद्र पाटील ने मध्यवर्ती अस्पताल की असुविधा को लेकर उल्हासनगर के शिवसेना पदाधिकारियों, लोकप्रतिधियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में अस्पताल के सिविल सर्जन सुधाकर शिंदे बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, कर्मचारियों की भारी कमी है। सिटी स्वैâन मशीन, सोनोग्राफी, एक्सरे मशीन ऑक्सीजन की कमी है। उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में कर्जत-कसारा के अलावा दूर-दराज के गरीब लोग उपचार के लिए आते हैं, जो सही उपचार न मिलने से परेशान हो जाते हैं। २८ जनवरी २०२० को राज्यमंत्री राजेंद पाटील द्वारा बुलाई गई बैठक में डॉ. श्रीकांत शिंदे, डॉ. बालाजी किनिकर, राजेंद्र चौधरी, मनीषा वालेकर, अरुण आसान तथा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधाकर शिंदे की उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अस्पताल की दर्द भरी कहानी मंत्री को बताई।
मंत्री ने खुद अस्पताल का दौरा कर अस्पताल की दुर्दशा का निरीक्षण कर डॉक्टर, कर्मचारी की कमी को पूरा करते हुए। लिफ्ट, परीक्षण के आधुनिक साधन से अस्पताल में जल्द ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।