मुंबई ये सोशल मीडिया का कमाल है कि अब कोई सेलेब्रेटी अपनी हरकतों को छिपा नहीं पाता और उसका वीडियो वायरल हो जाता है। धोनी वैसे भी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से चर्चा में हैं, उनसे अधिक तो उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जो कभी सैर सपाटे के फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, कभी अपने पालतू डॉग्स को लेकर पोस्ट करती हैं तो कभी धोनी के साथ किसी पार्टी आदि में अपनी शैतानियों को पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में धोनी को स्वीटी-स्वीटी पुकारकर उन्हें शर्म से लाल कर देनेवाला वीडियो क्लिप वायरल हुआ था तो अब एक ऐसे आयोजन का वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें डांस का सोचकर ही धोनी उलटे पैर भागने लगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक पार्टी संगीत के दौरान जब स्टेज पर अरमान मलिक ने धोनी को उनकी ही फिल्म का एक गाना डेडिकेट किया और धोनी को स्टेज पर बुलाया। पहले तो धोनी उनके साथ स्टेज पर जाने लगे मगर अचानक जब उन्हें ये पता चला कि अरमान उनसे डांस की फरमाइश कर रहा है तो उलटे पैर भागने लगे। और मना कर दिया वो भी शर्माते हुए कि नो डांस, सॉरी। मुझे डांस नहीं आता। उनकी पत्नी ने धोनी को ढांढस बंधाया मगर फिर भी धोनी का नो मतलब नो ही रहा। अरमान ने बाद में मजबूरन ये कह कर कि आपको डांस नहीं करना है उन्हें बुलाया तब जाकर कहीं धोनी उसके साथ स्टेज पर आए और अपनी पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज में अरमान मलिक का गाना भी सुना और खड़े भी रहे।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,