मुंबई ये सोशल मीडिया का कमाल है कि अब कोई सेलेब्रेटी अपनी हरकतों को छिपा नहीं पाता और उसका वीडियो वायरल हो जाता है। धोनी वैसे भी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से चर्चा में हैं, उनसे अधिक तो उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जो कभी सैर सपाटे के फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, कभी अपने पालतू डॉग्स को लेकर पोस्ट करती हैं तो कभी धोनी के साथ किसी पार्टी आदि में अपनी शैतानियों को पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में धोनी को स्वीटी-स्वीटी पुकारकर उन्हें शर्म से लाल कर देनेवाला वीडियो क्लिप वायरल हुआ था तो अब एक ऐसे आयोजन का वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें डांस का सोचकर ही धोनी उलटे पैर भागने लगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक पार्टी संगीत के दौरान जब स्टेज पर अरमान मलिक ने धोनी को उनकी ही फिल्म का एक गाना डेडिकेट किया और धोनी को स्टेज पर बुलाया। पहले तो धोनी उनके साथ स्टेज पर जाने लगे मगर अचानक जब उन्हें ये पता चला कि अरमान उनसे डांस की फरमाइश कर रहा है तो उलटे पैर भागने लगे। और मना कर दिया वो भी शर्माते हुए कि नो डांस, सॉरी। मुझे डांस नहीं आता। उनकी पत्नी ने धोनी को ढांढस बंधाया मगर फिर भी धोनी का नो मतलब नो ही रहा। अरमान ने बाद में मजबूरन ये कह कर कि आपको डांस नहीं करना है उन्हें बुलाया तब जाकर कहीं धोनी उसके साथ स्टेज पर आए और अपनी पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज में अरमान मलिक का गाना भी सुना और खड़े भी रहे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।