मुंबई ये सोशल मीडिया का कमाल है कि अब कोई सेलेब्रेटी अपनी हरकतों को छिपा नहीं पाता और उसका वीडियो वायरल हो जाता है। धोनी वैसे भी इन दिनों अपनी सोशल मीडिया की पोस्ट से चर्चा में हैं, उनसे अधिक तो उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं जो कभी सैर सपाटे के फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं, कभी अपने पालतू डॉग्स को लेकर पोस्ट करती हैं तो कभी धोनी के साथ किसी पार्टी आदि में अपनी शैतानियों को पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में धोनी को स्वीटी-स्वीटी पुकारकर उन्हें शर्म से लाल कर देनेवाला वीडियो क्लिप वायरल हुआ था तो अब एक ऐसे आयोजन का वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें डांस का सोचकर ही धोनी उलटे पैर भागने लगे। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक पार्टी संगीत के दौरान जब स्टेज पर अरमान मलिक ने धोनी को उनकी ही फिल्म का एक गाना डेडिकेट किया और धोनी को स्टेज पर बुलाया। पहले तो धोनी उनके साथ स्टेज पर जाने लगे मगर अचानक जब उन्हें ये पता चला कि अरमान उनसे डांस की फरमाइश कर रहा है तो उलटे पैर भागने लगे। और मना कर दिया वो भी शर्माते हुए कि नो डांस, सॉरी। मुझे डांस नहीं आता। उनकी पत्नी ने धोनी को ढांढस बंधाया मगर फिर भी धोनी का नो मतलब नो ही रहा। अरमान ने बाद में मजबूरन ये कह कर कि आपको डांस नहीं करना है उन्हें बुलाया तब जाकर कहीं धोनी उसके साथ स्टेज पर आए और अपनी पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक अंदाज में अरमान मलिक का गाना भी सुना और खड़े भी रहे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद