भाजपा के एक पदाधिकारी की सोमवार को यहां एक बाजार में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पलाकरई में पार्टी के मंडल सचिव विजय रघु (40) बाजार में काम कर रहे थे
जब बदमाशों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। साथ ही बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है