शाहपुर। गांव सांझक में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि उनके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांस व उपकरण, व दो तमंचे सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पकड़े गए गोकशों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव सांझक में एक मकान में गोकशी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान को घेर लिया तथा गोकशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो गोकशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एसआई अजयपाल सिंह बाल-बाल बचे। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तीन गोकशों को मोैके से गिरफ्तार किया। पकड़े गए गोकश आसिफ पुत्र गुलजार, इरशाद पुत्र मीरहसन, ओसामा पुत्र महफूज निवासी खालापार मुजफ्फरनगर हैं, जबकि उनके दो साथी गांव सांझक निवासी असजद उर्फ काला, मेहंदी हसन पुत्रगण हाकम अली मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 1.5 कुंतल गोमांश, गोकशी के उपकरण, 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस व छुरी भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी गोकशों को जेल भेज दिया।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद