शाहपुर। गांव सांझक में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन गोकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि उनके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोमांस व उपकरण, व दो तमंचे सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पकड़े गए गोकशों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव सांझक में एक मकान में गोकशी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान को घेर लिया तथा गोकशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो गोकशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एसआई अजयपाल सिंह बाल-बाल बचे। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तीन गोकशों को मोैके से गिरफ्तार किया। पकड़े गए गोकश आसिफ पुत्र गुलजार, इरशाद पुत्र मीरहसन, ओसामा पुत्र महफूज निवासी खालापार मुजफ्फरनगर हैं, जबकि उनके दो साथी गांव सांझक निवासी असजद उर्फ काला, मेहंदी हसन पुत्रगण हाकम अली मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 1.5 कुंतल गोमांश, गोकशी के उपकरण, 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस व छुरी भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी गोकशों को जेल भेज दिया।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।