आज का दृश्य विस्मयकारी था ।प0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालिज कालन्द मेरठ के छात्र छात्राओं ने जब थाना सरधना में प्रवेश किया तो उनके चेहरे पर डर और संकोच के भाव थे मगर जब 2 घंटे के थाना भ्रमण के बाद वो बाहर निकले तो चेहरे आत्मविश्वास से लबालब थे ।
ऐसा संभव हुआ थाने में थाना प्रभारी उपेंद्र मालिक के मित्रवत व्यवहार से ।
विद्यालय के शिक्षक नोडल अधिकारी जावेद अख्तर के नेतृत्व में आज उक्त विद्यालय के बच्चे थाना भ्रमण पर थे ।
प्रभारी ऑफिस में दीपक शर्मा द्वारा केंद्र सरकार की इस व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया ।
प्रभारी उपेंद्र मालिक ने बच्चों को पुलिसिंग की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें शिकायत जांच से लेकर fir और विवेचना की विस्तृत जानकारी दी ।उन्हेंने बताया कि आज बच्चे सायबर क्राइम के अधिक शिकार हो रहे हैं।इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी हैं ।उन्होंने छात्राओं के मनोभाबों के अनुरूप उनसे अत्यंत सरल भाषा मे बात की।
घरेलू अपराध संगठित अपराध और नशे में होने वाली वारदातों के साथ साथ इनसे बचने के गुर भी बताए ।उनके द्वारा सहयोग की अपील भी की गई ।
पुलिसकर्मी चंचल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के सुझाव के साथ साथ उनके अधिकार और कर्तव्यों के प्रति भी बताया ।
सभी ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में हवालात और शस्त्रागार कोतुहल के साथ देखा ।
थाने में इस दौरान पहुचे फरियादियों का निस्तारण विद्यालय टीम के सामने किया । बेहतर माहौल के लिए थाने की और से सभी को जलपान कराया गया ।
बाहर निकलकर सभी बच्चे प्रफुल्लित और आनंदित थे ।पुलिस के प्रति उनका भय समाप्त हो चुका था और वे बारीक जानकारियां पा चुके थे ।
दीपक शर्मा की और से पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया गया ।
आलिया अलीशा नरगिस सिमरन शिवानी प्रखर हेमंत हिमांशु रोहित कमलकिशोर राजा शुभम आदि के साथ समस्त थाना स्टाफ ने सहयोग किया ।