अम्बिकापुर। ठंड और भूख से 2 साल की बच्चे की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मासूम बच्चे की मौत की वजह से बच्चे की माँ अपना मानसिक संतुलन खो बैठी। दरअसल महिला अपने बच्चे के साथ छत्तीसगढ़ के रामनुगंज से झारखंड अपने ससुराल जाने निकली थी। जहां से वह भटक कर रात 11:30 बजे अम्बिकापुर पहुंची गई। जिसके बाद वहां घूम रही महिला को देखकर अम्बिकापुर बस स्टैंड के लोगो के द्वारा के बस स्टैंड पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने महिला और बच्चे को अम्बिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बच्चे की मौत ओर ठण्ड के कारण माँ कुछ देर के लिए मानसिक संतुलन खो बैठी। औऱ बच्चे की मां ने हॉस्पिटल के सेप्टिक टैंक में कूद कर जान देने का भी प्रयास किया जिसे लोगों ने बचा लिया। महिला का अम्बिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।