नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री महरौली से टिकट न मिलने के चलते पार्टी से नाराज़ है।जब भी किसी पार्टी के किसी नेता को टिकट नहीं मिलता है और वह नेता यह समझता है कि अगर मुझे टिकट मिल जाए तो मैं जीत जाऊंगा और उसे टिकट नहीं मिलता है तो वह नाराज हो जाता है और फिर पार्टी से इस्तीफा दे देता है और इसी प्रकार योगानंद शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देते वक्त उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा पर कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर कांग्रेस ने योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह चौटाला को आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। महरौली सीट पर अभी भी पेच फंसा हुआ है। पार्टी से जुड़ा एक धड़ा योगानंद शास्त्री को टिकट देने की पैरवी कर रहा है मगर सुभाष चोपड़ा सतवीर सिंह की उम्मीदवारी पर अड़े हुए हैं। वही बेटी प्रियंका चौटाला भी समझौता करने के मूड में नहीं है। पार्टी पिता पुत्री में से किसी एक को टिकट देने के पक्ष में है।
गौरतलब है कि इस सीट से विक्रांत टोकस और महिपाल सिंह मजबूत दावेदार थे मगर प्रियंका की उम्मीदवारी से इनके समर्थक भी हैरान है।
गौरतलब है कि डॉक्टर योगानंद शास्त्री दिल्ली की राजनीति में जाटों के बड़े नेता के रूप में भी जाने जाते हैं। शीला सरकार में बतौर मंत्री उनकी छवि बहुत साफ सुथरी थी। लेकिन पुत्री को टिकट देने की अपरिपक्वता कांग्रेस को मंहगी पड सकती है। बेटी प्रियंका सिंह चौटाला को सियासत का क, ख, ग भी नहीं आता। पार्टी प्रभारी पी सी चाको और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा पर लगता है कि ढलती उम्र का असर होने लगा है। दिल्ली विधानसभा की जिन सीटों को कांग्रेस जीत सकती थी उन सीटों पर सियासत के नौसिखिए पर पार्टी दांव खेल रही है।
अब देखना यह है कि सियासत कि बिसात पर पिता पर बेटी भारी पड़ती है या फिर बेटी के मोह में पिता निबटेंगे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद