भुवनेश्वर। भुवनेश्वर-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को ओडिशा में सालागांव के निकट घने कोहरे में एक मालगाड़ी से टकरा गई, इससे ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम से कम 40 यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे मंत्रालय के मीडिया निदेशक आर.डी. बाजपेयी ने बताया कि सालागांव के निकट सुबह 6.45 बजे एक मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकराने के बाद भुवनेश्वर-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डब्बे बेपटरी हो गए।
उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है और हादसे में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। शेष यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। दुर्घटना स्थल से कटक 10-12 किलोमीटर दूर है और गंतव्य स्थल भुवनेश्वर 35 किलोमीटर दूर है। हादसे के बाद उस रूट पर परिवहन बाधित हो गया है। रेल यातायात बहाल करने का कार्य शुरू हो गया था।
रेलवे ने बीबीएस/ मुख्यालय कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर- 18003457401/02 और बीबीएस स्टेशन- 0673-1072, पुरी- 06752-1072 जारी कर दिए हैं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद