१९ टीम इंडिया ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया और विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कदम रखा। कंगारुओं का शिकार करना आसान नहीं था मगर छोटा रिचार्ज ज्यादा पावरफुल निकला। यशस्वी जायसवाल (६२) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद ५५) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (४ विकेट) और आकाश सिंह (३ विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने अंडर-१९ विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ७४ रनों से रौंद दिया। हिंदुस्थान ने ५० ओवर में ९ विकेट पर २३३ रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ४३.३ ओवर में १५९ रनों पर ही ढेर हो गई। सैम पैâनिंग ने सबसे ज्यादा १२७ गेंदों पर ७५ रन बनाए। उन्हें आकाश सिंह ने पैवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के ८ बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके। अब लगभग ये तय हो गया है कि ये टीम फाइनल तक के सफर में परचम लहराएगी और संभव है कि विश्व विजेता बनकर वतन वापसी करे।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद