कोलकाता : राज्य के विधानसभा में सात फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी है. शुक्रवार को तृणमूल भवन में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसके बाद श्री चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन किया. पार्टी की आगामी कार्यसूची की घोेषणा करने के साथ उन्होंने बजट सत्र शुरू होने की तिथि की भी जानकारी दी.