बटालाः केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर किसान, मज़दूर व ट्रेड यूनियनों द्वारा किए गए भारत बन्द के आवाहन को लेकर आज 10 अलग अलग वामपंथी संगठनों द्वारा बटाला के गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा ज़बरदस्त नारेबाजी करते हुए चौक को जाम कर पूरी आवाजाही ठप कर दी गई।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही गलत नीतियों के कारण लोगों के काम काज ठ्प हो चुके हैं और महंगाई व बेरोजगारी अपने चरम तक पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि पिछले 70 सालों के दौरान समय समय में सत्त्ता पर काबिज़ हुई सरकारों ने देश का नुकसान ही किया है और वह चाहे मौजूद बीजेपी की सरकार हो, या फिर पूर्व कांग्रेस सरकार। साथ ही इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज का प्रदर्शन इन सभी सरकारों के लिए एक चेतना है कि यातो ये सरकारें अपने काम मे पारदर्शिता लाते हुए चुनावी वादों को पूरा करें, या फिर सत्ता से बेदखल होने के लिए तैयार हो जाएं।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद