चंडीगढ़। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष एस.डी. महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च, 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। फैस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 26 फरवरी, 2020 तक yuvaliteraturefestival@gmail.com पता पर ई-मेल किया जा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण पाठ्य-पुस्तकें पढऩे की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में पढऩे व अध्ययन करने की आदत विकसित करने के लिए ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में जिला स्तर पर कुछ अग्रणी महाविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करवाए जाएंगे,परंतु इस बार एस.डी महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। सभी इंट्रीज में से जूरी द्वारा 200 स्टोरी व 200 पोइम का चयन किया जाएगा। उन्होंने यहभी बताया कि इसी के साथ-साथ 17 से 22 मार्च 2020 तक वहीं बुक-फेयर भी लगाया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन चुनी हुई इंट्रीज के रचनाकारों को उनके इंचार्ज के साथ एक ‘अखिल भारतीय युवा साहित्य महोत्सव’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा जिसमें ख्याति प्राप्त लेखकों से रूबरू करवाया जाएगा।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद