चंडीगढ़। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष एस.डी. महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च, 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। फैस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 26 फरवरी, 2020 तक yuvaliteraturefestival@gmail.com पता पर ई-मेल किया जा सकता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया के प्रभाव के कारण पाठ्य-पुस्तकें पढऩे की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में पढऩे व अध्ययन करने की आदत विकसित करने के लिए ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में जिला स्तर पर कुछ अग्रणी महाविद्यालयों में ‘स्टूडेंट लिटरेचर फेस्टिवल’ आयोजित करवाए जाएंगे,परंतु इस बार एस.डी महाविद्यालय पानीपत में 17 व 18 मार्च 2020 को यह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। एक महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से मात्र दो इंट्रीज ली जाएंगी जिनमें एक स्टोरी-राईटिंग व एक पोइट्री-राईटिंग की होगी। सभी इंट्रीज में से जूरी द्वारा 200 स्टोरी व 200 पोइम का चयन किया जाएगा। उन्होंने यहभी बताया कि इसी के साथ-साथ 17 से 22 मार्च 2020 तक वहीं बुक-फेयर भी लगाया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन चुनी हुई इंट्रीज के रचनाकारों को उनके इंचार्ज के साथ एक ‘अखिल भारतीय युवा साहित्य महोत्सव’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा जिसमें ख्याति प्राप्त लेखकों से रूबरू करवाया जाएगा।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,