हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अपरसमाहर्ता कार्यालय हजारीबाग के पेशकार रामचंद्र साहू को 25 हजार रुपये घूसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसीबी डीएसपी राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को हजारीबाग समारणहालय परिसर में की गयी. पेशकार घूस की राशि बरकट्ठा निवासी औशाफ खान पिता स्व जब्बार अहमद खान से ले रहा था. आरोपी के खिलाफ एसीबी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. औशाफ खान वगैरह का भूमि विवाद का मामला अपरसमाहर्ता के न्यायालय में चल रहा है. इस संबंध में जानकारी लेने एवं केस नंबर की मांग पेशकार रामचंद्र से किया. पेशकार ने इस काम के लिए उससे 25 हजार रुपया मांगे. कहा कि रुपये देने के बाद ही केस नंबर एवं अन्य जानकारी दी जायेगी. पेशकारा द्वारा घूस मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की गयी और पेशकार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन दिया. आवेदन पर एसीबी की टीम ने जांच कर घटना को सत्य पाया. टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया और दोपहर एक बजे पेशकार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद