हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अपरसमाहर्ता कार्यालय हजारीबाग के पेशकार रामचंद्र साहू को 25 हजार रुपये घूसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसीबी डीएसपी राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को हजारीबाग समारणहालय परिसर में की गयी. पेशकार घूस की राशि बरकट्ठा निवासी औशाफ खान पिता स्व जब्बार अहमद खान से ले रहा था. आरोपी के खिलाफ एसीबी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. औशाफ खान वगैरह का भूमि विवाद का मामला अपरसमाहर्ता के न्यायालय में चल रहा है. इस संबंध में जानकारी लेने एवं केस नंबर की मांग पेशकार रामचंद्र से किया. पेशकार ने इस काम के लिए उससे 25 हजार रुपया मांगे. कहा कि रुपये देने के बाद ही केस नंबर एवं अन्य जानकारी दी जायेगी. पेशकारा द्वारा घूस मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की गयी और पेशकार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन दिया. आवेदन पर एसीबी की टीम ने जांच कर घटना को सत्य पाया. टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाया और दोपहर एक बजे पेशकार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।