बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत से कथित तौर पर परेशान एक शासकीय शिक्षक ने बनियान पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की कोशिश की है। थाना प्रभारी भवानी राम वर्मा ने बताया कि जिले के हरण गांव निवासी शासकीय शिक्षक बद्री लाल सोलंकी ने कल अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी मां ने पड़ोसियों की सहायता से उसे बचाया। उसे जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। बनियान पर लिखे सुसाइड नोट में बताया है कि वह एक लड़की द्वारा उसके विरुद्ध छेड़छाड़ का फर्जी प्रकरण दर्ज कराए जाने से मानसिक तनाव में होने के चलते आत्महत्या का कदम उठा रहा है। उसके परिजनों ने भी घटना के चलते उसके मानसिक तनाव में होने की बात ।पुलिस के अनुसार एक लड़की की शिकायत पर 22 फरवरी को शिक्षक के विरुद्ध छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। शिक्षक मंडवाड़ा क्षेत्र के मेडिपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।