चरथावल। पुलिस ने ग्राम रोनीहरजीपुर में चल रही अवैध शराब की भट्टी का भंडाभोड़ करते हुए एक व्यक्ति को भट्टी चलाते मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, लहन व कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप कुमार के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष चरथावल सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज संदीप चौधरी ने पुलिस टीम के साथब अवैध शराब की भट्टी का भंडाभोड़ करते हुए एक व्यक्ति को भट्टी चलाते मौके से गिरफ्तार किया है। दरअसल चरथावल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में अवैध शराब बनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष चरथावल सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के गाँव रोनीहरजीपुर मे एक घर पर छापेमारी करते हुए शराब की भट्टी चलाते हुए सिपट्टर पुत्र बालकिशन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, लहन व कच्ची शराब बरामद की है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद