Skip to main content

बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कई यात्री मारे गए








रांची/खूंटी : रांची-खूंटी मार्ग पर जियारप्पा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे भीषण सड़क दुर्घटना हुई. रांची से खूंटी जा रही गुड़िया नामक बस के चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में सीधे टक्कर मार दी. उस वक्त बस यात्रियों से भरी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री एक-दूसरे पर गिरने लगे. कई यात्री सीट पर बैठे-बैठे सामने वाली सीट से टकरा गये. इस हादसा में दो की मौत हो गयी. इनमें घटनास्थल से रिम्स लाने के क्रम में एक पुरुष यात्री (40) की मौत हो गयी. उनकी पहचान नहीं हो पायी है. जबकि एक महिला यात्री पूनम रजक (38) की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. 


दुर्घटना में ट्रक चालक अंदर फंस गया था. गैस कटर का प्रयोग कर उसे ट्रक से बाहर निकाला गया. वहीं कुल 28 यात्री घायल हो गये. 26 घायलों को खूंटी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि दो का खूंटी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां ट्रामा सेंटर में उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में चार घायल रांची के निवासी है. 





 




रिम्‍स में मची अफरा-तफरी 


एक साथ इतनी तादाद में घायलों के रिम्स पहुंचने पर वहां भी अफरा-तफरी मच गयी थी. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह व अन्य चिकित्सक इलाज की पूरी व्यवस्था करने में लगे हुए थे. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद खूंटी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मरीजों से मिलने रिम्स पहुंचे. इधर जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा व अन्य पुलिसकर्मी घायलों की नाम, पता पूछने और परिजनों की सहायता में लगे हुए थे. 


 

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार रांची से खूंटी जा रही गुड़िया बस जियारप्पा के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गयी. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना के बाद घायल यात्री दर्द से कराह उठे. चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं जिले के 108 एंबुलेंस सहित अन्य एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभायी. 


रिम्स में भर्ती घायलों की सूची :


संगीता देवी (35)- नगड़ी


रुबिना गुड़िया (28)- खूंटी


अनाथासना तोपनो (40)-खूंटी


महेंद्र सिंह (24)- खूंटी


अमित नाग (25)- खूंटी


गुरूदयाल टूटी (32)-खूंटी


देतू मुंडा (65)-खूंटी


अज्ञात पुरुष (50)- खूंटी


अज्ञात स्त्री (45)- खूंटी


संजीव कुमार (50)- खूंटी


जमीर अंसारी (60)- खूंटी


आशीषा गुड़िया (35)-खूंटी


सरस्वती कुमारी (23)-खूंटी


अनिल भेंगरा (28)- खूंटी


प्रकाश हेम्ब्रम (33)-खूंटी


अरोन गुड़िया (35)- खूंटी


आशुतोष सिंह (35)- खूंटी


संजय पंडित (30)- साहेबगंज


नारायण मुंडा (49)- तुपुदाना, रांची


संदीप गुड़िया (20)-खूंटी


संजय सिंह (30)- धुर्वा , रांची


नितेश कुमार (12)- नगड़ी रांची


सिकंदर (35)- खूंटी


घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे अर्जुन मुंडा व बाबूलाल 


खूंटी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. दोनों नेताओं ने घायलों के इलाज व चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने उन्हें बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. हर संभव मदद की जा रही है. अर्जुन मुंडा व बाबूलाल मरांडी ने घायलों से भी मुलाकात की. दोनों नेता करीब आधा घंटा तक ट्रॉमा सेंटर में रहे. श्री मरांडी ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. रिम्स के डॉक्टर लगे हुए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रिम्स में तत्काल इलाज की व्यवस्था की गयी, जो सराहनीय है.












 

 

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान