भोपाल। कोरोना वायरस का दहशत कम होने का नाम नही ले रहा है। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के एक ही परिवार के तीन संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी संदिग्ध मरीजों को भोपाल एम्स के मेडिसिन विभाग में बने अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने कुछ दिन पहले चीन की यात्रा की थी। संदिग्ध कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम, गले में खराश व बुखार की समस्या से जूझ रहे थे। सभी को एम्स में भर्ती कर जांच के लिए सुआब के सैंपल पुणे भेजे गए हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।