मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला स्थित हरिमार थाना क्षेत्र के दियारा में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार दो घंटे तक जमकर गोली बारी हुई. इस दौरा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर आसपास के दियारा एवं गांव में लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को एक राइफल मिली है. पुलिस बरामद राइफल की जांच कर रही है.एसपी लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में कुछ अपराधी एकजूट होकर किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने पटना से एसटीएफ को बुलाया और ऑपरेशन शुरू किया. एसटीएफ और जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी हुई, इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गयी है.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।